February 24, 2025

पटना सिटी में नागरिकों ने किया सेल्फ सैनिटाइजेशन का पहल,खुद करने लगे गलियों मकानों को सैनिटाइज

पटना।पटना सिटी के चौक शिकारपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर अपनी गलियों को सल्फर सैनिटाइज करने का काम शुरू किया।इसे अपने आप में एक अच्छी पहल भी माना जा रहा है। दरअसल पटना सिटी के चौक शिकारपुर थाना क्षेत्र के नाला पर के निवासियों ने प्रशासन के भरोसे नहीं बैठ कर,स्वयं छोटे से समूह के मार्फत गलियों को सैनिटाइज करने निकल गए। इस कार्य में स्थानीय समाजसेवी राम जी योगेश,अभिषेक वर्मा उर्फ मस्तु वर्मा,धीरू वर्मा,वीरू वर्मा,राहुल, सोनू तथा अन्य लोगों ने अपने घर मकान के साथ समीप की गलियों में सैनिटाइजिंग का काम किया।उन लोगों ने कहा कि मोहल्ला में प्रशासनिक बदइंतजामी के कारण बेहद गंदगी हैं।नगर निगम अथवा स्थानीय प्रशासन के भरोसे हम बैठ नहीं सकते हैं,क्योंकि जो आम दिनों में जनता के लिए नहीं उतरते।उनसे आज क्या उम्मीद किया जाए।इसलिए हमने अपने घरों तथा आसपास की गलियों को सेल्फ सैनिटाइज करने की ठान ली है।

You may have missed