December 21, 2024

करौटा भगवती की पूजा कर बाइक से लौट रहे 2 युवती और एक युवक घायल

पटना सिटी। बाहरी बेगमपुर के बेलदारी टोला से एक युवक और दो युवती बाइक से करौटा के नरौली भगवती स्थान दर्शन को गए। वहां पूजा और दर्शन कर तीनों बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान फतुहा के नारायणपुर के पास अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद तीनों घायल हो गया। इस घटना में 17 साल की गीता कुमारी और 16 साल की शिम्पी कुमारी पिता सत्येन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को सिर और चेहरे पर चोट है। मोटरसाइकिल चलाने वाला पंकज कुमार (18) पिता भोला कुमार भी घायल है। बाद सबों को बेहतर इलाज को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

गुरु गोविंद पथ से तख्तश्री गुरुद्वारा तक हटाया गया अतिक्रमण

पटना सिटी। नगर निगम सिटी अंचल के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। खुद ईओ सुशील कुमार मिश्र टीम के साथ निकले। वे गुरु गोविंद पथ के मंगल तालाब मोड़ से अभियान शुरू किया। इस दौरान अवैध अतिक्रमण में चबूतरा और छज्जा को तोड़ते हुए जुर्माना लगते बढ़े। शहीद भगत सिंह चौक के थोड़ा दक्षिण मंदिर था। उसे जब जेसीबी से ढहाने की कोशिश की गई तो दो बार वाहन खराब हो गया। दूसरा जेसीवी उसके खराब जेसीवी को खींच कर ले गया। लौटने पर उसके चालक ने तोड़ने से मना कर दिया। फिर वहां महिलाओं को जुटा कर कीर्तन का दौर शाम तक चला। टीम अशोक राजपथ के चौक मोड़ से झाऊगंज के तख्तश्री गुरुद्वारा तक ही अभियान चला पाया। इस दौरान टीम ने एक लाख 28 हजार रुपया बतौर जुर्माना वसूला। टीम में मजिस्ट्रेट के रूप में रीता, मनोरमा कुमारी, संतोष कुमार के अलावा निगम से मनोज कुमार सिंह, रीतेश रंजन आदि शामिल थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed