February 22, 2025

उपयोगी घाट को पीला-उजला और खतरनाक की लाल कपड़ा से घेरा

पटना। आस्था का महापर्व छठ में छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए सभी छठ घाटों का कलर कोडिंग किया गया है। जो भी घाट उपयोगी है या छठ महापर्व करने योग्य है, वैसे घाटों को पीला एवं उजला कलर के कपड़ों से घाट के क्षेत्र को चिन्ह्ति किया गया है। जिस छठ घाट को लाल रंग के कपड़ों से घेरा गया है, वह खतरनाक घाट है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसे घाटों पर छठ पर्व किये जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जनसुविधाओं से संबंधित यूरिनल, शौचालय, चेंजिंग रूम, वाच टाॅवर, जिला नियंत्रण कक्ष, यात्री शेड एवं स्वास्थ्य सिविल को सफेद और नीला रंग के कपड़ों से चिन्ह्ति किया गया है। वाच टाॅवरों पर नंबरिंग की गई है, ताकि किसी तरह की श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल छठ घाट पर जाने का रास्ता, खतरनाक घाट एवं जिला प्रशासन के अपील से संबंधित साईनेज सभी घाटों पर लगाया जा रहा है। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि बेरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करें, उसके बाहर न जाएं। बेरिकेडिंग के बाहर गहरा पानी है। इससे संबंधित साईनेज भी लगाया गया है। इधर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के अलावा पुलिस प्रशासन की अधिकारी भी स्टीमर से जायजा लिया। गायघाट में स्टीमर से उतर सभी सड़क मार्ग से पटना को लौटे।

You may have missed