February 22, 2025

तख्तश्री परिसर समेत दो स्थानों पर लगी आग

पटना सिटी। दिवाली के दौरान तीन स्थानों पर आग लगने की घटना हुई। सिटी फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर सुरेंद्र सिंह ने बताया की तख्तश्री हरमंदिर जी परिसर में कचरे में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद नैनो टेक्नोलॉजी की गाड़ी परिसर में जाकर आग पर काबू पाई। इसके अलावा चौधरी टोला स्थित एक घर के कचरे में आग लगी। वहीं एक मार्केट में भी आग लगी, लेकिन इसमें कोई खास नुकसान नहीं हुआ। बताया जाता है कि बड़ी दिवाली के दिन आतिशबाजी नहीं कर एक विशेष प्रकार के बैलून में दीया को रखकर आसमान में उड़ाया गया। वह दिया छत पर रखे कचरे पर गिरा, जिससे वहां आग लगने की घटना हुई। लेकिन इससे विशेष नुकसान नहीं हुआ। फायर बिग्रेड की गाड़ी के आए जवानों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया।

You may have missed