महाकाली और हनुमान जयंती आज
पटना सिटी (आनंद केसरी)। मंगलवार श्री शुभ संवत 2075 को कृष्ण पक्ष अमावस्या को श्रीमहाकाली पूजा तथा हनुमान जयंती मनाई जाएगी। श्रीश्री सिद्धेश्वरी काली मंदिर, बांस घाट के प्रधान पुजारी आचार्य संजीत कुमार तिवारी उर्फ शशि बाबा ने बताया कि कार्तिक कृष्ण पक्ष मध्य रात्रि को महाकाली पूजा होगा। मंगलवार रात्रि 10:06 से अमावश्या लग रहा है, जो 7 नवंबर को पूर्वाह्न 9:19 तक है। अतः मध्य रात्रि को निशा पूजा
होगा। अति दुर्लभ योग इस वर्ष मिल रहा है। मंगलवार को नरक चतुर्दशी के सायं काल हनुमान जी का जन्मोत्सव होगा। रात्रि 8 बजे से श्मशान पूजा, चौदह यम दीप और मां सिद्धेश्वरी का दुर्लभ त्रिशुल श्मसान जाएगा। इससे आम भक्तों को यह दिव्य दर्शन प्राप्त होगा। भूत-प्रेतों के निमंत्रण के साथ रात्रि महाकाली का पूजन प्रारम्भ होगा, जो सुबह 4:30 तक संपन्न होगा। इधर श्री बड़ी पटनदेवी के महंथ विजय शंकर गिरी ने बताया कि शाम में महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती का विशेष श्रृंगार होगा। दशहरा में किए गए मंत्र-तंत्र साधना की पुष्टि दिवाली में ही होती है। श्री छोटी पटनदेवी मंदिर में भी आचार्य अनंत विवेक द्विवेदी की देखरेख में पूजा होगी। दीरापर काली मंदिर और खाजेकलां पानीटंकी स्थित प्राचीन काली मंदिर में मुन्ना बाबा, श्री पीताम्बरा देवी मबदिर, प्यारेलाल बाग बुढ़िया माई मंदिर में भी रात में विशेष पूजा होगी।