December 21, 2024

बहादुरपुर झोपड़पट्टी के दो युवकों को लगी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर

पटना सिटी। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल के बाहर मोड़ पर झोपड़पट्टी के पास चाय पीने के दौरान दो गुटों में बहस हो गई। इसके बाद ताबड़तोड़ गोली चली। इस घटना में झोपड़पट्टी के रहने वाले दो युवकों को गोली लगी। दोनों घायल युवकों को उसके परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। यहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सैदपुर हॉस्टल के मोड़ पर हॉस्टल के लड़के और झोपडपट्टी मुसहरी के लड़के चाय पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी। तभी हॉस्टल के रहे तीन युवकों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। इससे वहां पर भगदड़ की स्थिति मच गई। चली गोली से बलमा मांझी (18 साल) और पंडित मांझी (28 साल) को गोली लगी। गोली लगने के बाद दोनों गिर गए और छटपटाने लगे। तभी गोली मारने वाले तीनों युवक हाथ में हथियार लहराते हुए हॉस्टल कैंपस की ओर भागते हुए चले गए। मौके पर झोपड़पट्टी के लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों के परिजन दोनों घायलों को लेकर पीएमसीएच इलाज को ले गए। यहां पंडित मांझी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बलमा मांझी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पाने के बाद बहादुरपुर और कदमकुआं थाना की पुलिस पीएमसीएच के बाद घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की। बताया जाता है कि पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। जब पुलिस मुसहरी झोपड़पट्टी पहुंची, तो वहां अजीब सी खामोशी छाई हुई थी और सन्नाटे की स्थिति थी। कोई भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी-पदाधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन और पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही आसपास में रहे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल गोली चलाने वाले को दबोचने में लग गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed