चेहल्लुम पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की हुई तैनाती
पहलाम स्थल चैली टाल और पश्चिम दरवाजा में अस्थायी थाना, होगी वीडियोग्राफी
पटना (आनंद केसरी)। पटना के सभी ताजिया/सिपहर का पहलाम शाह वाकार का तकिया, महाराजगंज आते हैं, जो आलमगंज थाना क्षेत्र में पड़ता है। ताजिया/सिपहर पहलाम के दिन सभी ताजिया और सीपहर पश्चिम दरवाजा के रास्ते प्रवेश कर मीना बाजार से होते चैली टाल पहलाम स्थल तक जाते हैं। यह क्षेत्र काफी संकरा है और काफी भीड़ हो जाती है। जुलूस आगे-पीछे करने की बात पर अक्सर मारमीट की घटना भी होती है। ऐसी स्थिति में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर विधि-व्यवस्था का संधारण किया जाना अति आवश्यक है। डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में रविवार को आवासीय कार्यालय कक्ष में चेहल्लुम के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण को बैठक आहूत की गई। इस दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल/लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति स्थान पर 29 अक्टूबर को अपराह्न तक निश्चित रूप से अपनी व्यवस्था से पहुंचेगे एवं वहां तब तक बने रहेंगे जब तक सभी ताजियों का पहलाम समाप्त नहीं हो जाता है।
डीएम ने निर्देश दिया कि शांति बनाए रखने एवं साम्प्रदायिक स्थिति से निबटने की पूरी जिम्मेवारी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पर होगी। संबंधित एसडीओ और डीएसपी अपने अनुमंडल में विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्ण रूप से जिम्मेवार होंगे।
दोनों प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने स्थान में शांति समिति की बैठक करेंगे तथा इलाके के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से शांति-व्यवस्था कायम रखने में उनके सहयोग हेतु अनुरोध करेंगे। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर पहुंचते ही वहां की साम्प्रदायिक स्थिति की पूरी छानबीन कर स्थिति से अपने-अपने एसडीओ/डीएसपी को अवगत करायेंगे। डीएम ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष/पीआईआर के अतिरिक्त पटना सिटी क्षेत्र में दो अस्थायी थाना पटना नगर निगम, शाह वकार की तकिया एवं पश्चिम दरवाजा के पास खोला गया है, जहां नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा। चेहल्लुम के अवसर पर यातायात की व्यवस्था करने का निर्देश ट्रेफिक एसपी को दिया। नगर आयुक्त, पटना नगर निगम जुलूस के मार्गों एवं शहर के अंतर्गत अन्य मार्गों पर मेन हाॅल को ठीक करा लेंगे एवं सड़क किनारे स्थित नालों की सफाई समय पूर्व करा लेंगे। स्टेशन आॅफिसर, फायर ब्रिगेड, पटना दो यूनिट फायर ब्रिगेड जिला नियंत्रण कक्ष एवं दो यूनिट आलमगंज थाना तथा दो यूनिट फुलवारीशरीफ थाना में प्रतिनियुक्त करेंगे। सिविल सर्जन किसी भी आकस्मिकता से निबटने के लिए एहतियात के तौर पर सिविल सर्जन दो एम्बुलेंस पटना सिटी नियंत्रण कक्ष एवं दो एम्बुलेंस जिला नियंत्रण कक्ष तथा एक-एक एम्बुलेंस सुलतानगंज थाना, चौक थाना एवं फुलवारीशरीफ थाना में चिकित्सक दल एवं अन्य जरूरी दवाओं के साथ प्रतिनियुक्ति करेंगे। सभी एसडीओ अपने-अपने क्षेत्रों में दंडाधिकारी की देखरेख में जुलूस एवं किसी भी प्रकार की घटी अप्रिय घटना की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही संवेदनशल जगहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं लाईटिंग सिस्टम वाले वाहन अपने-अपने क्षेत्र में रखेंगे ताकि आवश्यकतानुसार किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके। बैठक में डीएम कुमार रवि के साथ सिटी एसपी सेंट्रल डी अमरकेश, एडीएम जनरल आशुतोष कुमार वर्मा, एसओआर पंकज कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, ओएसडी रजनीकांत, जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी शशैलेन्द्र भारती, सिटी एसडीओ राजेश रौशन, एएसपी श्री चौधरी आदि उपस्थित थे।