इलाहीबाग पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ दो की मौत
पटना-मसौढ़ी रोड को लोगों ने परिजनों के साथ मिल किया जाम
पटना सिटी (आनंद केसरी)। पटना-मसौढ़ी रोड के इलाहीबाग पुल पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना रात करीब 10 बजे की है। गोपालपुर ओपी के एसआई कपलेंद्र सिंह ने बताया कि लगता है कि अज्ञात वाहन के धक्के या खुद के ड्राइविंग में गलती से दुर्घटना में दोनों की मौत हुई है। घटना के बाद दोनों युवक के पास रहे मोबसिल और कागजात से पहचान हुई है। इसमें बाइपास थाना के बेलदारी टोला का रहने वाला उमेश भगत और संपतचक का उमेश कुमार है। पुलिस परिजनों को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि बाइक में कोई खरोंच तक नहीं है। दोनों का चेहरा और शरीर कुचला हुआ नहीं है। इसमें साजिश की बू आ रही है।
यदि वाहन से टक्कर होता या कुचला जाता तो बाइक और दोनों के शव की स्थिति भिन्न होती। परिजनों का रोकर बुरा हाल था। घटनास्थल पर बाइपास ट्रेफिक थाना की पुलिस भी पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुटी है। घटना इलाहीबाग पुल पर होने से कुछ देर के लिए ट्रेफिक भी जाम हो गया। पुलिस को उसे भी सामान्य करने में मशक्कत करनी पड़ रही है।