November 21, 2024

पटना सिटी: व्यवसायी से लूट-गोली मारने में 4 अपराधी गिरफ्तार

देसी कट्टा, 3 गोली, बाइक, बिना नम्बर का स्कूटी, बैग, कैश बरामद

पटना सिटी (आनंद केसरी)। चौक थाना के मनोज कमलिया स्टेडियम के पास व्यवसायी को गोली मार लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने चार अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा करने में सीसीटीवी कारगर साबित हुआ। यह जानकारी सिटी एसपी राजेन्द्र सिंह भील और एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान शनिवार को दी।
पहले फुटेज में तस्वीर धुंधली थी और चेहरा पहचानना मुश्किल था। घटना के बाद एसएसपी मनु महाराज ने सिटी एसपी ईस्ट, एएसपी सिटी और चौक थाना के थानेदार मितेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले के उद्भेदन को लगाया। बाद में अन्य जगह रहे सीसीटीवी में दिखे तस्वीर की मदद से अपराधी की पहचान की गई। पहले शूटर कैमाशिकोह के कन्हैया दास को पकड़ा गया। उनके बताए आधार पर बाकी 3 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए में चौक थाना के कैमाशिकोह का रहने वाला कन्हैया दास पिता शंकर रविदास, राहुल कुमार पिता दिलीप कुमार, मोनू कुमार पिता अशोक प्रसाद और विनय कुमार शर्मा पिता जवाहर विश्वकर्मा है। इन सबों के पद से पुलिस ने देसी कट्टा, .315 का तीन गोली, बाइक बीआर 01डीएम 7990, बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर का स्कूटी, लूटा गया बैग और उसमें रहा कागजात, लूटा गया मोबाइल, पहना गया कड़ा, घटना वाले दिन पहना गया कपड़ा और 6000 नगद बरामद किया गया है। सिटी एसपी राजेन्द्र सिंह भील ने बताया कि कन्हैया पर कदमकुआं थाना में कांड 401/12, 404/12, मालसलामी थाना में कांड 182/14, चौक थाना में 47/09 एवं इसी थाना में दो अन्य कांड दर्ज है। मोनू पर भी चौक थाना में 47/09 और एक अन्य कांड दर्ज है। विदित हो कि 22 सितंबर को रात करीब 8.45 में चौक थाना के कठौतिया गली के व्यवसायी सुरेंद्र कुमार दुकान बंद कर घर जाने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने रुपया और कागजात छीन लिया और गोली मारी थी। इस संबंध में चौक थाना में 23 सितंबर को कांड 376/18 दर्ज किया गया था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed