शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस बता रही प्रेम प्रसंग का मामला
पटना सिटी। बाइपास थाना एरिया से घर से बाजार सामान लाने गई नाबालिग के नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन किए। पता चला कि दीवान मुहल्ला के रहने वाले अविनाश उर्फ गोलू उसे धमकी दे अपने घर ले जा बंधक बनाया है। थाना में बड़ी बहन के द्वारा 302/18 दर्ज कराए जाने के बाद जब पुलिस दबिश बनाई, तो लड़की घर आ गई। पुलिस ने उसका पटना सिटी सिविल कोर्ट में बयान दर्ज कराया है। मेडिकल जांच कराया जा रहा है। थानेदार शशिशेखर चौहान ने बताया खाजेकलां थाना के हमाम् पर का रहने वाला अविनाश उर्फ गोलू को मंगलवार की रात पकड़ा गया है। उसका कहना है कि पिछले 2-3 साल से दोनों के बीच प्रेम चल रहा है। दोनों हमेशा घूमने भी जाते रहे हैं। लड़की परिवार वालों के दबाव में आकर गलत बोल रही है। इधर नाबालिग की बड़ी बहन ने दर्ज कराए एफआईआर में कहा कि उसकी बहन की उम्र महज 13 साल है। अविनाश अपराधी प्रवृति का है। वह अवैध रूप से शराब बेचता है। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है। इधर लड़की का कहना है कि अविनाश उसे पिता और भाई की हत्या की धमकी दे घर ले गया। तीन दिनों तक बंधक बना गलत काम किया।