भाद्रपद अमावश्या पर दादीजी का हुआ श्रृंगार, मंगल पाठ के साथ भजन
पटना सिटी। श्री राणी सती दादी जी न्यास समिति के द्वारा भाद्रपद शुक्ल पक्ष अमावश्या पर भव्य श्रृंगार किया गया। दादी जी का जाट-जदुला लगाया गया। दोपहर में सुहागिन महिलाओं के द्वारा मंगल पाठ किया गया। शाम में स्थानीय श्री श्याम नवयुवक मंडल, श्री राधे श्याम परिवार, श्री दादीजी भक्त मंडल के कलाकारों के द्वारा भजन पेश किया गया। आयोजन में सुभाष झुनझुनवाला, राजेश कमलिया, राजाराम शर्मा, गणेश चौधरी, धर्मचंद सरावगी, डॉ सुशील पोद्दार, सौरभ झुनझुनवाला, प्रवीण जगनानी, मनोज झुनझुनवाला आक्सी सक्रिय थे।