November 7, 2024

संवासिन की सब-रजिस्ट्रार के यहां हुई शादी

महिला रिमांड होम की अधीक्षिका और सहायक निदेशक बने गवाह

पटना सिटी (आनंद केसरी)। गायघाट स्थित महिला उत्तर रक्षा गृह में रह रही संवासिन कि शादी सब-रजिस्ट्रार के यहां शुक्रवार को हुई। दरअसल इस होम में बेगूसराय से भूली भटकी महिला यहां 5 जनवरी, 17 को आयी थी। बेगूसराय का ही युवक छोटू कुमार, पिता राजेश पासवान, ग्राम परहास मुसहरी, बेगूसराय का प्रेम था। उसने पूनम नामक संवासिन से शादी करने की इच्छा जताई थी। पूनम के बालिग होने के बाद होम के पदाधिकारियों ने पहल किया। पटना सिटी के सब-रजिस्ट्रार नवीन कुमार के यहां आवेदन किया गया। पूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सब-रजिस्ट्रार नवीन कुमार के यहां महिला रिमांड होम की अधीक्षिका वंदना गुप्ता और बल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिलीप कुमार गवाह बने। दूल्हा छोटू के परिजन भी मौजूद थे। छोटू ट्रक-ट्रैक्टर का चालक है। अधिवक्ता अजय कुमार ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कराया। संवासिन पूनम के माता-पिता नहीं हैं। अब पति छोटू और उसका परिवार ही पूनम का परिवार हो गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

1 thought on “संवासिन की सब-रजिस्ट्रार के यहां हुई शादी

  1. Pingback: betine giris

Comments are closed.

You may have missed