पटना सिटी: कारोबारियों ने अपना-अपना प्रतिष्ठान बंद रख दिया धरना, जानिए मेयर ने क्या कहा….
पटना सिटी। मेयर के घर गाली-गलौज कर गोलीबारी के खिलाफ मीनाबाजार में कारोबारियों ने अपना-अपना प्रतिष्ठान बंद रख धरना दिया, साथ ही पुलिस प्रशासन को चेताया कि अपराधियों पर लगाम नहीं कसा गया तो आंदोलन तेज होगा।
दुकान बंद रख दिया धरना: महराजगंज खाद्यान्न व्यवसायी संघ, गुलजारबाग लघु उद्योग समिति और जल्ला व्यवसायी संघ ने दुकान बंद रख मीनाबाजार में धरना दिया। इस दौरान जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, मुकेश नंदन, राजू गुप्ता, संजय कश्यप और शिशिर कुमार ने कहा कि पुलिस व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करे, पुलिस गश्त बढ़े, गेसिंग-कूपन का धंधा बंद करने, गैरकानूनी शराब की बिक्री पर रोक लगा इसे बेचने वालों पर कार्रवाई करने और संगठित अपराधी गिरोह पर कानूनी कार्रवाई की मांग एसडीओ को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है। मेयर सीता साहू ने कहा कि आलमगंज थाना की पुलिस घटना के नामजद को गिरफ्तार नहीं कर उसे कोर्ट में सरेंडर कर जमानत लेने में पूरी मदद की। धरना पर नरेश साव, बद्री प्रसाद गुप्ता, पिंटू कुमार, राकेश बबलू, कन्हाई जौहरी, ओमप्रकाश, राजू मिश्र, निर्भय पांडे, सुरेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे।