नगर निगम के दोहरा मापदंड से गृह स्वामियों में आक्रोश, पुनः मापी कराने की मांग
नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, डीएम को पत्र लिख दुबारा मापी कराने की मांग
पटना। नगर निगम अतिक्रमण को ले किसी को अब बख्सने के मूड में नहीं दिख रही है। नगर निगम पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद फूल एक्टिव मूड में आ गयी है। नगर निगम ने अब गृहस्वामियों की नींद उड़ा दी है। वहीं बोरिंग रोड के स्थानीय गृहस्वामियों में पटना नगर निगम द्वारा दोहरा मापदंड अपनाये जाने के कारण आक्रोश उपजने लगा है। इस समस्या को लेकर स्थानीय गृहस्वामी अशोक कुमार, रूपम कुमारी, कनिष्क प्रियदर्शी, नंदू राम, संजय कुमार तथा अमित कुमार राय अदि ने बोरिंग रोड अंतर्गत इंदिरा भवन से ब्राईट हाउस तक 23 अगस्त शुक्रवार को नगर निगम के कर्मियों तथा सड़क निर्माण विभाग के तरफ से की गयी नापी कार्य जो सरकार द्वारा निर्धारित मानक के आधार पर नहीं करने से नाराजगी व्यक्त करते हुए पुनः मापी कराने की मांग की है।
इस संबंध में पटना नगर निगम के नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं डीएम को पत्र लिखकर यथाशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त निवासियों ने पत्र के आलोक में कहा कि सड़क के मापी में दोहरा मापदंड अपनाया गया है। निवासियों ने बताया कि उपरोक्त स्थल पर सड़क की चैड़ाई 120 फीट है लेकिन नगर निगम के कर्मियों द्वारा पूर्वी कैनाल रोड में पांच फीट छोड़कर सड़क की मापी की गई है, जिसके कारण पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड में बने हुए भवन में किसी में दो फीट तथा किसी में पांच फीट तक मकानों को तोड़ने का निशान लगाया गया है। उक्त गृह स्वामियों ने उपरोक्त स्थल की पुनः मापी कराने की मांग की है।