February 7, 2025

पटना में प्राइवेट टैक्सी चलाने वाले युवक पर रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार

पटना। पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कांटैक्ट पर कॉर्मिशयल ट्रैक्सी चलाने वाले 26 साल के युवक के ऊपर बदमाशों ने रंगदारी को लेकर जानलेवा हमला किया है। लोहे की रड से उसे मार-मार कर अधमरा कर दिया गया। बदमाशों ने उसके कार का शीशा फोड़ गाड़ी की चाभी और उसके मोबाइल फोन को अपने साथ लेकर भाग गए। मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 2 का है।
बताया जाता है कि सूरज मूल रूप से कदमकुआं के ही पूर्वी लोहानीपुर के दास लेन का रहने वाला है। पिता राम कुमार राम भी एक प्राइवेट स्कूल में गाड़ी चलाया करते थे। लेकिन कोरोना काल में उनकी नौकरी चली गई। बैंक से लोन लेकर एक डिजायर कार उन्होंने अपने बेटे सूरज को चलाने के लिए दिया था, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके। सूरज हर दिन मेडिका हॉस्पिटल जाता था। वहीं से वो कभी मरीज तो कभी उनके अटेंडेंट को एक-जगह से दूसरे जगह पहुंचाने काम कर रहा था। बदमाश सूरज से रंगदारी की डिमांड करने लगे थे। पिछले कई दिनों से ऐसा चल रहा था। सूरज लगातार रंगदारी मांगे जाने का विरोध कर रहा था। लेकिन, सीपी कुमार उर्फ चंदू और उसके साथी लगातार इसके पीछे लगे हुए थे। हर दिन 500 रुपए के हिसाब से रंगदारी मांग रहे थे। जिसका सूरज ने विरोध किया। इसी को लेकर रविवार की रात में सीपी अपने तीन साथियों को लेकर पहुंचा। सभी नशे में धुत थे और उनके हाथों में लोहे का रड था। उसके बाद बदमाशों ने उसी से बुरी तरह सूरज को मारा। जब पुलिस की गाड़ी आई तो सभी फरार हो गए। लेकिन, भागने के क्रम में पुलिस ने सीपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले पर थानेदार विमलेंदु ने कहा कि पिता के बयान पर एफआईआर हो गई है। फरार बदमाशों की तलाश चल रही है। हालांकि, यह मामला रंगदारी का नहीं, बल्कि आपसी विवाद का है।

You may have missed