November 22, 2024

दिल्ली से भी अधिक प्रदूषित हुई पटना की हवा: सांस लेना मुश्किल, एक्यूआई 209 पार

पटना। बिहार में मानसून के दौरान करीब 2 महीने तक पटना की हवा स्वच्छ रही। लेकिन, सोमवार को एक बार फिर से पटना की हवा का एक्यूआई 209 हो गया। यह देश की राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा है। दिल्ली का 144 है। यानी हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पार्षद द्वारा जारी किए गए वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक 28 अगस्त को देशभर के 214 शहरों में टॉप 5 में सबसे अधिक प्रदूषण दो शहर बिहार के हैं। इसमें सबसे पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश का खुर्जा, जहां का एक्यूआई 293, दूसरे नंबर पर बेगूसराय 243, तीसरे नंबर पर छपरा 230, चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश का सतना 225 और पांचवें नंबर पर राजस्थान का जहां का एक्यूआई 222 दर्ज किया गया है। पटना के गांधी मैदान के पास की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है। यहां का एक्यूआइ पिछले 24 घंटे के दौरान 319 रहा। वही राजवंशी नगर का 251, समन पुरा और राजा बाजार का 229, दानापुर का 213, पटना सिटी का 184 और तारामंडल का सूचकांक 60 रहा। पटना में अभी मेट्रो के साथ-साथ कई सारे निर्माण ने कार्य चल रहे हैं। इस कारण से भी हवा प्रदूषित हो रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed