December 22, 2024

पटना एम्स में न्यूरो सर्जरी में सुपर स्पेसीलिटी कोर्स की मिली अनुमति

( अजीत कुमार ) फुलवारी शरीफ । पटना एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में सुपर स्पेसीलिटी कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल गयी हैं | इसकी अनुमति मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के द्वारा दिया गया है | पटना एम्स के नूरो सर्जरी विभाग इस सुविधा के लिए निर्धारितमेडिकल काउंसिल ऑफ़ इण्डिया के तय मानकों को पूरा कर रहा था | इसकी जांच एम्स दिल्ली के न्यूरोसर्जरी विभाग के द्वारा कराया गया उसके बाद ही यह अनुमति मिली है | इसमें उन्ही डॉक्टरों को एडमिशन देकर दिमागी सभी गंभीर रोगों के इलाज की अत्याधुनिक तनिकों की ट्रेनिंग दी जाएगी जो एसएस जेरनल सर्जरी में हाई लेवल क्वालिफाईड डिग्री प्राप्त कर चुके होंगे |एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित एसएस जनरल सर्जरी की परीक्षा में नेशनल लेवल पर रैंक लाने वाले क्वालिफाईड डॉक्टरों को ही इस कोर्स में एडमिशन मिल पायेगा ।
इस की जानकारी देते हुये पटना एम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के एशोसिऐट प्रोफेसर डा विकास चंद्र ने बताया कि एम्स पटना और विशेषज्ञ न्यूरोसर्जन अब इस कोर्स के अनुमति मिलने के बाद उपलब्ध हो जायेंगे | इससे दिमागी सभी तरह की गंभीर रोगों के मरीजो को फायदा होगा | ऐसे कोर्स से ट्रेनिंग पाकर चिकित्सक एम्स में ब्रेन हेमरेज , ब्रेन में चोट , ब्रेन ट्यूमर , स्पाईन की चोट , स्पाईन के ट्यूमर आदि रोगों का समुचित और अत्याधुनिक इलाज कर पायेंगे | अब एम्स पटना में न्यूरो सर्जरी विभाग में अत्याधुनिक मशीनों से इलाज शूरू हो गया है | ऐसे में हाई क्वालिफाईड और पूरी तरह ट्रेंड चिकित्सकों के उपलब्ध हो जाने के बाद पटना एम्स में देश के अन्य बड़े और महंगे अस्पतालों जैसी सुविधाएँ मरीजो को मिलेंगे | उन्होंने यह भी बताया की न्यूरो सर्जरी में सूपर स्पेसीलिटी कोर्स की अनुमति मिलने से मरीजो को इलाज की अत्याधूनिक सुविधा तो मिलेगी ही और साथ ही इसमें न्यूरो के हाई क्वालिफाईड चिकित्सको को ट्रेनिंग भी मिलेगी | जो चिकित्सक इसका फायदा उठाकर एम्स में ही मरीजो का अच्छे तरह से इलाज में करेंगे |यह कोर्स की अनुमति मिल जाने से मरीजो के साथी ही प्रदेश में चिकित्सकों को भी फायदा होने जा रहा है |एम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के एशोसिऐट प्रोफेसर डा विकास चंद्र के साथ मौके पर मौजूद एम्स न्यूरो सर्जरी विभाग के एशोसिऐट प्रोफेसर डा शाकिब आजाद सिद्वीकी , डॉ कृष्ण कुमार शर्मा , डा सरज कुमार भी मौजूद थे ।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed