February 8, 2025

पटना एम्स में अब रोबोटिक विधि व थ्रीडी तकनीक से होगा ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन

पटना । एम्स पटना में अब रोबोटिक विधि व थ्रीडी तकनीक से ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन होगा। इसमें मरीजों को ना तो मेजर ऑपरेशन होगा व ना ही इसके बाद ज्यादा दर्द होगा। साथ ही मरीज को एक हफ्ते के अंदर अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं रोबोटिक तकनीक से संचालित ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप तकनीक से ये मुमकिन होगा। शनिवार को एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में इस मशीन का उद्घाटन किया गया।

विभाग के अध्यक्ष डॉ. विकास झा ने बताया कि माइक्रोस्कोप असिस्टेड न्यूरोइंडोस्कोपी, थ्री डी मिनिमली इन्वेंसिव, न्यूरोनेविगेशन गाइडेड स्पाइन सर्जरी मशीनों का लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया कि बिहार में पहली बार किसी भी संस्थान में इस तरह के आधुनिक उपकरण न्यूरो सर्जरी के लिए लगे हैं।

इस तकनीक से ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन हेमरेज (एक्यूरिज्म, आइटेरियोसिश, मालफोरमेशन, स्कल बेस) आदि के मरीजों की सर्जरी करने में आसानी होगी। कई ऑपरेशन में मरीजों को बेहोश करने की भी जरूरत नहीं होगी।

शनिवार को लोकार्पण पर विभागध्यक्ष ने एम्स निदेशक डॉ. पीके सिंह, अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह, वित्तीय सलाहकार मोहन जी का आभार जताया।

इस अवसर पर डॉ. सूरज, डॉ. मुक्ता, डॉ. क्रांति, डॉ. नीरज, डॉ. संजीव, डॉ. अनिल, डॉ. जगजीत, डॉ. अंसारूल, डॉ. अमरजीत और डॉ. अभ्युदय भी मौजूद रहे। सभी ने न्यूरो सर्जरी में अत्याधुनिक उपकरण लगने पर विभागध्यक्ष को बधाई दी।

 

You may have missed