February 4, 2025

पटना एम्स ने मनाया अपना 8वां स्थापना दिवस समारोह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने किया उद्घघाटन,मंगल पांडे तथा संजय जायसवाल भी शामिल

फुलवारीशरीफ।(अजित कुमार) बुधवार को पटना एम्स के आठवा स्थापना दिवस समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा की एम्स ने जिस तेजी से बेहतर संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाया है उससे और भी आगे जाना है।कहा की ऐसा एम्स बनाये ताकि यहाँ की स्वास्थ्य सुविधाओ का चहुँओर नाम रौशन हो ताकि इस संस्थान में प्रधान मंत्री को बुलाया जाए ।ऐसा एम्स हो जिसे देख दूसरे अस्पतालों को अनुसरण करना पड़े ।पटना एम्स के आठ सालों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नित नये नए अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं का शुभारम्भ हुआ है जिसे गरीब वर्ग के मरीजो को काफी फायदा हो रहा है। बिहार सहित आस पास के राज्यों से अब मरीजों को लेकर लोग पटना एम्स आ रहे हैं। एम्स में जल्द ही कई अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं को शुरू करने का काम तेजी से चल रहा है। पटना एम्स के आठवा स्थापना दिवस समारोह का मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने द्वीप जलाकर उद्घाटन के बाद उक्त विचर व्यक्त किये।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि पटना एम्स का अगले साल नौवां स्थापना दिवस पर प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी को आने का न्यौता देगें और उम्मीद है कि बिहार की आरे से मिले इस न्यौता का स्वीकार करेगे वह जरूर आयेंगे । मंत्री ने कहा की एम्स के डाक्टरो की गुणवत्तापूर्ण असरदार स्वास्थ्य सेवाओं और दक्षता का लोहा दुनिया के डाक्टर मानते हैं। यही आस्था लेकर पुरे बिहार और पूर्वांचल से नेपाल तक मरीज से इलाज के लिए यहां आते है, मरीज यह जानता और विश्वास है कि एम्स उनके मर्ज की सबसे असरदार दवा है। यहां के डाक्टर भगवान से कम नहीं है, यही कारण है वे यहां लंबी दूरी दर्द में रहते हुए आकर इलाज कराने आते है।अगले साल नीट के माध्यम से सारे एम्स समेत भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों मे एमबीबीएस का परीक्षा एक साथ होगा । गत पांच वर्षा में पीजी की सीट 40 हजार होगय है। केन्द्र सरकार ने 157 जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज मे परिर्वतन किया है। मंत्री ने कहा की सिक्किम एक ऐसा राज्य था जहां एक भी मेडिकल कॉलेज नही था वहां भ मेडिक कॉलेज की स्थापना होगयी हे ।इसक अलावे 22 एम्स मे काम चल रहा है और एमबीबीएस की प्रथम साल की शुरू हो गयी है । श्री चौबे ने कहा कि 2025 तक पुरे भारत को टीबी से मुक्त करना है। इसक लिए लोगों की भगीदारी भी जरूरी है। टीका करण के संबध मे कहा कि इंद्रधनुष के तहत 90 प्रतिशत बच्चो को टीकाकरण हो चुका है और 60 प्रतिशत गर्भवती महिला का भी टीका पड चुका है। पटना एम्स के अध्यक्ष डा एन के अरोडा ने कहा कि कल का भारत युवाओ पर निर्भर करेगा । यहां के युवा कम संसधान में काफी मेधावी है। हमारे युवा हर क्षेत्र मे लीडरशीप की क्षमता रखतें है। उन्हाने कहा कि एक आदमी वोट जीत कर लीडर होता है मगर एक सफाई करने वाला भी अगर अपने गली का ठीक से साफ करता है तो वह भी उस गली का लीडर है। उन्होन लीडर बनने के लिए अपने सबजेक्ट पर दक्षता ,लगन ,सफलता की चाह , अनुशासन , उंची सोच , रोल माॅडल ,निर्णय लेने का क्षमता हो तो वह अपने क्षेत्र का लीडर बन जायेगा ।
एम्स निदेशक ने कहा की एम्स में अब शोध के कार्यों की मंजूरी मिल गयी है | जिससे एम्स में शोध को हर जगह मान्यता मिलेगी और इससे एम्स के चिकित्सको और शोधकर्ता भी लाभान्वित होंगे |निदेशक डा प्रभात कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया । उन्होने फैकल्टी सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों ने 8 साल पूरे होने पर संस्थान की उपलब्धियों को बताया ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और एम्स गर्वनिंग बाॅडी के सदस्य डा संजय जायसवाल ने कहा कि एम्स कम समय पर अच्छा काम कर रहा है । धन की कोई कमी नही होनी दी जायेगी । आइजीआइएमएस के निेदेशक डा एन आर विश्वास ने भी अपने विचार रखें ।कार्यक्रम शुरू होने से पहले बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेये मंत्रीमंडल की बैठक मे चले गये ।
कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता अश्विनी कुमार चौबे भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री , मुख्य अतिथि मंगल पाण्डेय , स्वास्थ्य मंत्री बिहार और डॉ संजय जायसवाल सांसद को एम्स पटना के तरफ से मोमेंटो और शौल देकर सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस समारोह में अतिथियों द्वारा निर्देशक स्कॉलर पुरस्कार स्वेता सिंह रत्नदीप विश्वास साहिल कश्यप मयंक मिश्रा अनामिका दास और भावना भारती को दिया गया । पटना एम्स के स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत बुधवार की देर शाम अतिथियों के स्वागत और दीपप्रज्ज्वलन के साथ हुआ । एम्स पटना के निदेशक डॉ पीके सिंह ने स्वागत भाषण दिया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । डॉ एन के अरोड़ा अध्यक्ष संस्थान निकाय ने इस अवसर पर स्वास्थ्य और स्वास्थ्य अनुसंधान में नेतृत्व पर अपने व्याख्यान के साथ दर्शकों को प्रबोधित किया।

स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किये गये टॉपर
बैच के टॉपर्स को स्वर्ण पदक दिए गये | जिनमे 2014 बैच की सृष्टि दीक्षित 2015 बैच की सुजीता टीएस 2016 बैच की संजना मालाकार और 2018 बैच की स्वेता सिंह शामिल हैं । उसी बैच के अन्य मेधावी छात्रों को भी रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया । व्यक्तिगत विषय के टॉपर्स और डिस्टिंक्शन धारकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसी तरह कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों को स्वर्ण पदक वितरित किये गये | 2015 बैच की खुशबू मोनिका 2016 बैच 2017 बैच की प्रेरणा और 2018 बैच की अनंत लक्ष्मी । उसी बैच के अन्य मेधावी छात्रों को भी रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया । कुल 35 छात्रों को सम्मानित किया गया | जिनमें से 22 एमबीबीएस स्ट्रीम से और 13 नर्सिंग स्ट्रीम से थे ।

एम्स के स्टूडेंट्स प्रतिनिधि ने बताया की ” आविष्कार ” इनोवेशन क्लब ऑफ एम्स पटना का उद्देश्य एक मेडिकल कॉलेज में युवा मन के विचारों को प्रोत्साहित करना और उनका पोषण करना है जिसकी नींव श्री चित्रा तिरुनाई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी त्रिवेंद्रम जैसी संस्था से प्रेरित है | सभी कार्यक्रम डॉ प्रज्ञा कुमार और डॉ मोनिका अनंत के मार्गदर्शन में किए गए । उद्घाटन समारोह का समापन डॉ नीरज अग्रवाल डीन एम्स पटना द्वारा धन्यवाद के साथ संपन्न हुआ । मेडिकल स्टूडेंट्स ने स्थापना दिवस समरोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमा बाँध दिया |
इस मौके पर काॅलेज की पत्रिका स्पंदन का विमोचन किया गया । इस मौके पर वीर कुअर सिंह विश्विधालय के कुलपति डा दीव कुमार तिवारी ,डा सहजानंद ,पद्म श्री डा जितेन्द कुमार सिंह , डा एसएन आर्या , अधीक्षक डा सीएम सिंह , डा संजीव कुमार , डा अनिल कुमार समेत अन्य डाक्टर मौजुद थे

You may have missed