February 23, 2025

सड़क हादसे में पटना एम्स की महिला सफाईकर्मी घायल,इलाज के दौरान मौत,मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

फुलवारी शरीफ(अजित ) | पटना एम्स में एक महिला सफाईकर्मी की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो जाने से नाराज एम्स के सफाईकर्मियों ने जमकारे बवाल काटा | एम्स के सफाईकामगारों के समर्थन में मजदुर यूनियन के लोग आ खड़े हुए और एम्स परिसर में जमकर हो हंगामा किया | आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की |मृतक महिला सजिदा बेगम खगौल के चिकटोली की रहने वाली थी ।
पटना एम्स के महिला सफाईकर्मी सलमा उर्फ़ साजिदा बेगम एम्स में अपनी ड्यूटी में लगी थी इस दौरान एक बाईक ने उसे धक्का मार दिया | गंभीर रूप से जख्मी महिला सफाई कर्मी को तत्काल एम्स के ट्राम सेंटर में एडमिट कर इलाज शूरू किया गया लेकिन चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद महिला सफाईकर्मी सलमा उर्फ़ साजिदा बेगम को बचाया नही जा सका | सलमा की मौत की खबर से परिजनों में चिकार मच गया | रोते बिलखते परिजन एम्स पहुंचे और शव के पास विलाप करने लगे | महिला की मौत की खाबर सुनते ही बड़ी संख्या में खगौल के लोग भी मौके पर पहुंचे और हो हंगामा करने लगे |महिला सफाई कर्मी की दुर्घटना में मौत की जानकारी मजदुर यूनियन के लोगों को मिली तो वे लोग भी महिला के समर्थन में आकर एम्स के ट्रामा सेंटर के पास शव को रखकर प्रदर्शन में शामिल हो गये | प्रदर्शन करने वाले लोगों ने मृतका के परिवार के एक सदस्य को एम्स में नौकरी देने और उचित मुआवजा देने की पुरजोर मांग करने लगे | नारेबाजी और प्रदर्शन से एम्स परिसर में अराजकता का माहौल हो गया | एम्स में इलाज करने आये मरीजो और परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा | प्रदर्शन के दौरान एम्स के ट्रामा सेंटर का गेट जाम होने से भी लोगों को परेशानियाँ उठानी पड़ी | हो हंगामा और प्रदर्शन की खबर पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस लोगों कोसमझाने में जुट गयी |

You may have missed