जापलो का प्रतिनिधिमंडल भोजपुरी लोकगायिका तीस्ता से मिलने पटना एम्स पहुंचा, हरसंभव सहायता को तैयार
फुलवारीशरीफ। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव के निर्देश पर पार्टी राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भोजपुरी लोकगायिका तीस्ता से मिलने पटना एम्स पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू समेत अन्य नेताओं ने पटना एम्स मे गंभीर एवं चिंताजनक स्थिति में भर्ती तीस्ता के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चिंताजनक स्थिति में वेंटिलेटर पर तीस्ता एम्स में भर्ती हैं। डॉक्टर और परिवार के अनुसार इंटरनल हेमरेज की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। पहले जो नाक और मुंह से खून आ रहा था, वह अभी बंद है। वर्तमान में बीपी 80/50 है। वहीं डॉक्टर और तीस्ता के भाई उद्भव सिंह ने बताया कि इन्हें सीआरआरटी यानी कंटीन्यूअस रीजनल रिप्लेसमेंट थेरेपी की आवश्यकता है, जो वर्तमान में एम्स में उपलब्ध नहीं है। पटना में पारस या रुबन हॉस्पिटल में ही यह सुविधा उपलब्ध है।
इस संबंध में पार्टी नेताओं ने राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को दूरभाष के जारिये बातों की जानकारी दी और सारे तथ्यों से अवगत कराया। इस पर सांसद पप्पू यादव ने आश्वासन दिया है कि यदि आवश्यकता हुई तो वे इन अस्पतालों में इलाज के लिए हरसंभव सहायता के लिए तैयार हैं। इस मौके पर दिल्ली से आए डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि सारे रिपोर्ट को देखने के बाद सारे तरह से संतुष्ट होने पर ही आगे के उपचार के लिए परामर्श दिया जा सकता है। फिलहाल रिपोर्ट के आने का अभी इंतजार एम्स प्रशासन कर रहा है। इस मौके पर छात्र परिषद के उपाध्यक्ष अरविंद यादव, स्वास्थ्य कार्य प्रभारी मुन्ना कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।