December 22, 2024

अधिवक्ता के हत्या से नाराज अधिवक्ताओं ने काम-काज ठप्प किया,आक्रोश मार्च निकाला

पटना।आज राजधानी में हुए जितेंद्र सिंह नामक अधिवक्ता की हत्या के बाद पटना के अधिवक्ता गण आक्रोशित हो गए और हाईकोर्ट के वकील काम का छोड़ कर सड़क पर उतर गए। अपने साथी के हत्या से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने राजधानी के मुख्य बेली रोड जाम कर दिया। आक्रोशित अधिवक्ताओं के नाराजगी पटना पुलिस पर थी बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर नाराज अधिवक्ता मुख्य सड़क पर उतर कर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अपने साथी की हत्या से दुखी अधिवक्ताओं की भीड़ देखकर आने जाने वाले लोग आम शहरवासी हतप्रभ थे।
नाराज एवं आक्रोशित लोग अधिवक्ता जितेंद्र सिंह के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।अधिवक्ताओं का कहना है कि प्रशासन की नाकामी के वजह से नित्य दिन नए-नए आपराधिक वारदात घटते जा रहे हैं। पुलिस अगर सक्रिय रहे तो कई घटनाओं को रोका जा सकता था। मगर पुलिसिया नाकामी के नुकसान आम जनता और अब अधिवक्ता गणों को उठाना पड़ रहा है। ज्ञात हो गए आज राजधानी के साथ से नगर थाना अंतर्गत राजवंशी नगर में अधिवक्ता जितेंद्र कुमार के अपराधियों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी।जब वह अपने घर से निकल कर कहीं जा रहे थे।घटना के बाद से इलाके में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

2 thoughts on “अधिवक्ता के हत्या से नाराज अधिवक्ताओं ने काम-काज ठप्प किया,आक्रोश मार्च निकाला

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed