बिहटा – बुधवार को अहले सुबह बिहटा ओभर ब्रिज के पास अनियंत्रित ट्रक ने मंदिर से पूजा कर लौट रही महिला सहित दो लोगो को कुचल दिया ।घटना के बाद जबतक आसपास के लोग पंहुच पाते ट्रक का चालक ने ट्रक छोड़ फरार हो गया ।वही घटना की सूचना पर पुलिस पहुँच जख्मी को उठा इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने प्राथिमिकी उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया । पुलिस ने ट्रक को जप्त कर फरार चालक की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है ।घायल की पहचान बिहटा ,कृष्णा नगर निवासी रामकुमार गुप्ता की पत्नी विद्यावती देवी (35)और बिक्रम के गोपालपुर निवासी अमितेष कुमार के रूप में की जा रही है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह बिहटा कृष्णा नगर निवासी रामकुमार गुप्ता की पत्नी विद्यावती देवी मंदिर से पूजा कर लौट रही थी तथा वही दूसरा अमितेश कुमार ट्रेन पकड़ने पैदल जा रहा था ।बिहटा ओभर ब्रिज के पास रोड पार कर रहे थे उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को ठोकर मार दिया ।