February 23, 2025

आंगनवाड़ी सेविकाओंं और सहायिकाओं ने किया धरणा-प्रदर्शन

पटना।दुल्हिन बाजार/ सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने अपनी कई मांगो को लेकर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। जहां से निकलकर प्रखण्ड कार्यालय के पास पाली बिहटा मुख्य सड़क पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर कुछ समय के लिए आवागमन ठप कर दिया।
जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर 5 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी है। लेकिन अभीतक सरकार की ओर से कोई निर्णय नही लिए जाने से नाराज प्रखण्ड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने सोमवार को दुल्हिन बाजार प्रखण्ड परिसर में जमा हुई। जहां अपनी मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ नारेवाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।
उसके बाद उन सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने प्रखण्ड कार्यालय से बाहर निकलकर पाली बिहटा मुख्य सड़क पर पहुंची व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर कुछ समय के लिए आवागमन ठप कर दिया। इस दौरान उन सभी का कहना था कि सरकार हमलोगों को कार्य के अनुसार वेतन नही दे रही है। प्रदर्शन कर रही सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं सामान्य कार्य के लिए सामान्य वेतन, मानदेय हटाकर सेविकाओं के लिए 18 हजार रुपये व सहायिकाओं के लिए 12 हजार रुपये वेतन व स्थायी सेवा प्रदान करने की मांग कर रही थी।

2 thoughts on “आंगनवाड़ी सेविकाओंं और सहायिकाओं ने किया धरणा-प्रदर्शन

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed