December 23, 2024

17वें जीएलएफ-ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड-2018 से सम्मानित हुए तीन बिहारी

पटना। ग्लोबल लीडर्स फाउंडेशन द्वारा दिल्ली में आयोजित 17वें जीएलएफ-ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड-2018 में बिहार से तीन लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान वलड बैंक, न्यूयार्क के निदेशक बाल्मीकि सिंह द्वारा बिहार के प्रसिद्ध व्ययसाइयों को उनके बेहतर कार्य के लिए प्रदान किया गया। उक्त विषय पर शनिवार को फ्रजेर रोड स्थित होटल निवार्णा में सम्मानित लोगों द्वारा एक संयुक्त प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्मनित होने वाले व्यवसायी मो. जीशान हसन खान, ई. रामजी सिंह व ई. मो. नेयाजुद्दीन ने संयुक्त रूप से प्रेस को सम्बोधित किया। विदित हो की होमलैंड बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक मो. जीशान हसन खान को लीडर्स आॅफ टुमारो अवार्ड से सम्मानित किया गया। वे इस सम्मान को नुषरत जहां को समर्पित किया। आस्था होम्स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक ई. रामजी सिंह को क्वालिटी एक्सीलेंस फॉर अफोर्डेबल हाउसिंग बिल्डर अवार्ड व आर एन टेक्नोलॉजी प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक मो. नेयाजुद्दीन को बेस्ट आई टी इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें वर्ल्ड बैंक, न्यूयार्क के निदेशक व सिक्किम के पूर्व राज्यपाल बाल्मीकि सिंह द्वारा दिया गया। इस सम्मान समारोह में असम एवं झारखण्ड के पूर्व राज्यपाल सईद सिब्ते राजी, जीएलएफ नयी दिल्ली के चेयरमैन रमेश त्रिपाठी, आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सचिव मेजर वेद प्रकाश, आईसीएफए के चेयरमैन पद्मश्री डॉ. एम एच मेहता की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए मो. जीशान, ई. रामजी सिंह व ई. मो. नेयाजुद्दीन ने संयुक्त रूप से कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमें यह सम्मान राष्ट्रीय मंच पर दिया गया। उन्होंने कहा कि हम इस सम्मान की गरिमा को रखते हुए आगे भी अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर लोगों को मदद करते रहेंगे। उन्होंने इस सम्मान के प्रति खुशी जाहिर करते हुए ग्लोबल लीडर्स फाउंडेशन का आभार वयक्त किया। उन्होंने आगे भी इस सम्मान को पाकर राज्य का मान बढ़ने की बात कही।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed