चाय पीने के बाद पैसे मांगने पर दिव्यांग किशोरी को पीटकर दबंगो ने किया जख्मी
फतुहा। मंगलवार को सुबह फैक्ट्री मोड़ के पास दबंग प्रवृति के एक युवक ने चाय के पैसे मांगे जाने पर चाय बेच रही दिव्यंआग किशोरी को पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में किशोरी अपनी मां के साथ थाने पहुंची तथा उक्त युवक के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने किशोरी का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया है। बताया जाता है कि पिता राजकुमार प्रसाद के मृत्यु के बाद दिव्यंआग किशोरी शिवानी कुमारी अपने मां के साथ फैक्ट्री मोड़ के एक धर्मकांटा के पास चाय दुकान चलाती हैं। मंगलवार को मां के तबियत खराब रहने पर वह खुद चाय बेच रही थी तभी दरियापुर मुहल्ले का एक दबंग प्रवृति का एक युवक आया तथा पीने के लिए चाय मांगा। चाय पीने के बाद किशोरी शिवानी के द्वारा पैसे मांगे जाने पर वह भड़क गया तथा गाली-गलौज करते हुए उसे पीटकर जख्मी कर दिया। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं।