त्रिपुरा जाने के लिए युवा-युवतियों का चयन

फतुहा। शहर के गोविंपुर से  प्रेम यूथ फांउडेशन दारा त्रिपुरा के अगरतला में आयोजित युवा कैम्प के लिए फतुहा के पन्द्रह युवाओ का चयन किया गया है. दल का नेतृत्व आलोक रंजन सिंपल करेगे. इसकी जानकारी  प्रेम यूथ फाउंडेशन के निदेशक देवानन्द कुमार ने  दी और बताया कि 19 नबम्बर से त्रिपुरा में युवि शिविर आयोजित की गयी है जिसमें देश भर से 500 युवा-युवती  भाग ले रहे.जिसमें सामाजिक समरसता को मजबूत बनाये रखने में युवाओं की भूमिका अहम है.जत्था में दसरथ दीवाना ,पंकज कुमार, चंदन पांडेय,ओम कुमार, कमलेश कुमार, दीपक कुमार ,राजू कुमार, कृष्ण कुमार समेत पन्द्रह युवा -युवती शामिल है.

You may have missed