रास्ते के विवाद को लेकर बड़े भाई व उसके बेटों ने छोटे भाई को रायफल के कुंदे से पीटकर किया जख्मी
फतुहा। मंगलवार को सुबह थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई को रायफल के कुंदे से पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया तथा घर के पास हीं दो तीन फायरिंग करते हुए सभी फरार हो गए। जख्मी हालत में वह थाने पहुंचकर बड़े भाई व उसके बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जख्मी का इलाज सरकारी अस्पताल में कराया गया। जख्मी युवक की पहचान रंजन सिंह के रुप में हुई है। बताया जाता है कि बरुणा गांव निवासी पप्पू सिंह का अपने हीं छोटे भाई रंजन सिंह के साथ घर में बने रास्ते को लेकर विवाद चलता आ रहा है। इसी बात को लेकर मंगलवार को सुबह दोनो भाई आपस में भिड़ गए। इसके बाद विवाद बढ़ने पर बड़े भाई पप्पू सिंह ने अपने बेटों के साथ मिलकर रायफल के कुंदा से छोटे भाई रंजन सिंह को पिटाई कर सिर फाड़ दिया। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।