आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका को छह माह से नहीं मिला मानदेय
फतुहा। फतुहा और दनियांवा के आंगनवाड़ी सेविका -साहियका को पिछले छ माह से मानदेय नहीं मिला है जिससें लोगों को सरकार के प्रति आक्रोश वयाप्त है.सेविका -साहियका ने बताया की दशहरा जैसे पर्व पर सरकार ने हमलोंगों को बकाये मानदेय नही दी जब की दीपावली और छठ पूजा नजदीक आ गया है. हमलोंग किसी तरह उधार पैसा लेकर जीवन चला रहे है.इस संबध में पूछे जाने पर सीडीपीओ अनिता जायसवाल ने बताया के मेरे जानकारी में दो माह का मानदेय नहीं मिला है अगर किनही को छ माह से नहीं मिला.है तो वे आकर हमसे संपर्क करे बेतन पिछले वर्ष से ही आई०सी०डी०एस निदेशालय से सीधे सेविका- सहायिका के खाते में जा रहा है. आधार कार्ड नहीं देने की बजह से किसी साहियका का मानदेय रूका है जिसे जल्द दिया जायेगा.