प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि की बहनों ने सीएम नीतीश को बांधी राखी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से रविवार को 7, सर्कुलर रोड में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की। विश्वविद्यालय की बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी, तिलक लगाया एवं मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यशस्वी, सुखद, स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की। शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। शिष्टमंडल में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की निदेशिका बीके संगीता बहन, अनीता बहन, काजल बहन, रविंद्र भाई, सत्येंद्र भाई शामिल थे।
