September 8, 2024

बिहटा के गरीब किसान का बेटा ने बढ़ाया पटना जिले का मान

बिहटा (निशांत कुमार)। बिहार लोक सेवा आयोग की लेखा पदाधिकारी की परीक्षा में बिहटा के गरीब किसान का बेटा ने 5 वां स्थान हासिल कर पटना जिले का मान बढ़ाया है।
यह परीक्षा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 3/2015 क तहत लिया गया था। जिसका अंतिम परीक्षाफल के अनुसार 24 सितंबर से 26 सितंबर तक साक्षात्कार लिया गया था। जिसमें रौल नम्बर 213313, बिहटा प्रखंड के विशम्भरपुर निवासी विजय कुमार राय का पुत्र शरद कुमार झुनझुनवाला ने 5वां स्थान हासिल किया। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विधालय में हुई और 10वीं तक की शिक्षा बिहटा के ठाकुर प्रसाद उच्च विद्यालय बिहटा तथा इंटर से स्नातक तक की पढ़ाई उसने जीजे कॉलेज रामबाग, बिहटा में की। उसके इस सफलता पर माता-पिता और विशम्भरपुर गांव गौरवान्वित है। इस संबंध में शरद का कहना है कि  परिश्रम और लगन से इंसान कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने किसान पिता को देते हुए कहा कि वे हमेशा मुझे प्रेरित करते थे। गरीब होते हुए भी कभी उन्होंने पढ़ाई के लिये कोई कोताही नहीं की। उसकी इस सफलता पर भाई विधानचंद्र राय, समाजसेवी शंकर यादव, विनोद यादव, योगेंद्र यादव, शैलेश कुमार, वार्ड सदस्य संघ के जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव ने बधाई दी है

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed