December 21, 2024

राजधानी पटना में कुख्यात की गोली मारकर हत्या

अमृतवर्षाः राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने कुख्यात विपुल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक नौबतपुर के इलाके में आतंक का पर्याय माना जाने वाला विपुल सिंह कुछ हीं दिन पहले जेल से छूटकर आया था। बताया जा रहा है कि दानापुर के खगौल डीएवी स्कूल के पास अपराधियों ने विपुल सिंह को गाोलियां दाग दी. जानकारी के मुताबिक विपुल सिंह की हत्या की साजिश पहले से रच ली गई थी. अपराधियों की यह सूचना थी कि विपुल सिंह डीएवी स्कूल के पास रहता है.

जैसे ही विपुल आज अपने घर से निकला पहले से घात लगाए अपराधियों ने विपुल सिंह पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई. विपुल सिंह को जैसे तैसे नीजि अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने विपुल सिंह को मृत घोषित कर दिया. विपुल सिंह की हत्या को गैंगवार से जोड़ कर देखा गया है. लेकिन सवाल यह है कि पटना में अपराधी किस कदर बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े ही हत्या की वारदात को अंजाम देने में हिचकते तक नहीं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed