December 3, 2024

लूट व रंगदारी मामले में चार अपराधी चढे पुलिस के हत्थे

बख्तियारपुर। प्रखंड अंतर्गत स्थानीय पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बेलथान गांव से चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। मौके पर पुलिस अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद की। पुलिस गिरफ्त में पहुंचे अपराधियों में संगतपर निवासी धर्मवीर उर्फ धमिया गिरोह का सरगना बताया गया। जबकि बेलथान गांव के विजय, मनीष व मोहन गिरोह के सक्रिय सदस्य बताये जाते हैं। प्राप्त सूचना के एसएसपी मनु महाराज को यह जानकारी मिली कि धर्मवीर उर्फ धमिया अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बेलथान गांव में छुपकर किसी बड़े वारदात की योजना बना रहा है। इसके बाद उन्होंने अविलंब ग्रामीण एसपी आनन्द कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करने का आदेश दिया। वहीं गामीण एसपी डीएसपी कमलकांत प्रसाद एवं टीम के अन्य सदस्यों के साथ अपराधियों को घेरकर सभी को आत्मसमर्पण करने को विवश कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मवीर उर्फ धमिया पर दर्जन भर से अधिक संगीन मामला दर्ज हैं। हाल के दिनों में इसने एक कपड़ा दुकानदार से छह लाख की रंगदारी की मांग की थी तथा रंगदारी नही देने पर उक्त दुकानदार के घर पर चढ़कर फायरिंग कर पूरे बख्तियारपुर में सनसनी फैला दिया था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

2 thoughts on “लूट व रंगदारी मामले में चार अपराधी चढे पुलिस के हत्थे

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed