December 27, 2024

सरकारी डॉक्टर ने महिला को बीना टूटे हाथ पर चढ़ाया प्लास्टर

दुल्हिनबाजार। प्रखंड अंतर्गत पीएचसी में बीते 17 सितंबर को दुल्हिनबाजार के बेल्होरी गांव की एक महिला हाथ में हो रहे दर्द को लेकर अपनी इलाज करवाने दुल्हिनबाजार पीएचसी में पहुंची। जहां हाथ की हड्डी टूटी होने की बात कह पैसे लेकर पीएचसी में कार्यरत डॉ. ने हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया। जिसकी जानकारी होने पर महिला अस्पताल में पहुंचकर हल्ला-हंगामा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार के बेल्हौरी गांव निवासी अमरेंद्र कुमार की पुत्री पूनम देवी हाथ में हो रहे दर्द का इलाज कराने 17 सितंबर को दुल्हिनबाजार पीएचसी में पहुंची। जहां पीएचसी में कार्यरत आयुष डॉ. आनन्द कुमार पूनम देवी से इलाज के दौरान हाथ की एक्सरे करवाकर हड्डी टूटी होने की बात बतायी। वहीं डॉ. आनन्द कुमार महिला से नाजायज पैसे लेकर बगल में चल रहे कुमार निजी क्लिनिक में ले जाकर हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया। दूसरी ओर प्लास्टर के बाद दर्द कमने के बजाय बढ़ने लगा तो महिला ने डॉ. आनन्द से मिलकर इसकी शिकायत की तो डॉ. ने दर्द कम होने का दवा लिखकर महिला को समझाकर घर लौट दिया। इधर दवा लेने के बाद भी दर्द नहीं कमा तो पूनम देवी पालीगंज पहुंचकर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एकराम से दिखाई। जहां डॉ. एकराम ने हाथ की हड्डी टूटी नहीं होने का बात कहा। यह जान पीड़िता दुल्हिनबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर रविवार को हल्ला-हंगामा करने लगी। जहां भीड़ बढ़ते देख डॉ. आनन्द ने महिला को पैसा वापस करते समझाकर घर भेज दिया।

स्वच्छाग्रही संघ के गठन को लेकर बैठक

दुल्हिनबाजार। प्रखंड अंतर्गत ऐतिहासिक व चर्चित सूर्यमंदिर उलार गांव स्थित ओलार्क सूर्यमंदिर परिसर में स्वच्छाग्रहीयों पालीगंज अनुमंडल स्तर पर संघ की गठन को लेकर बैठक किये। बैठक की अध्यक्षता धर्मेंद्र गिरी ने की। आयोजित बैठक में पालीगंज, दुल्हिनबाजार व बिक्रम प्रखंड के दो सौ से अधिक स्वच्छाग्रहीयों ने भाग लिया। मौके पर संघ की गठन को लेकर बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिये राधेश्याम कुमार, उपाध्यक्ष पद पर सुजीत कुमार, सचिव पद पर धर्मेंद्र कुमार, उप सचिव पद पर रंजय कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर मिथुन कुमार तथा उप कोषाध्यक्ष पद पर राज कुमार का चयन किया गया। मौके पर उपस्थित सभी स्वच्छाग्रहीयों एकजुट होकर स्वच्छता अभियान से जुड़कर सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिये। मौके पर कुंदन कुमार, अकबर अली, कमलेश कुमार वर्मा, विश्वनाथ कुमार, रामलाला शर्मा व संजय कुमार के अलावे अन्य दो सौ से अधिक स्वच्छाग्रही सदस्य उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed