November 7, 2024

लालजी टंडन बने बिहार के 39वें राज्यपाल, ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

पटना (अमृतवर्षा डेस्क)। नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन ने गुरुवार को राजभवन परिसर स्थित राजेंद्र मंडप में राज्यपाल पद की शपथ ली। राज्यपाल लालजी टंडन को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मुकेश कुमार रसिकभाई शाह ने बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप में लालजी टंडन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान लेडी गवर्नर कृष्णा टंडन, उनके पुत्र व उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद के सदस्य आशुतोष टंडन भी मौजूद थें। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री संतोष कुमार निराला, श्रवण कुमार, कई वरीय अधिकारी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थें। विदित हो कि नये राज्यपाल लालजी टंडन बुधवार शाम विशेष विमान से पटना पहुंचें थे। जहां, हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी समते अन्य लोगों ने स्वागत किया था। 83 साल के लालजी टंडन यूपी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे। 1978 से लेकर 1996 तक वे लगातार एमएलसी रहे। फिर वे लखनऊ से विधायक चुने गये। 2009 तक वे लगातार तीन बार एमएलए रहे। अटल बिहारी वाजपेयी के बाद वे 2009 में लखनऊ से लोकसभा के सांसद बने। मायावती सरकार में वे नगर विकास मंत्री रहे।
बता दें लालजी टंडन को लोग अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी के रूप में जानते हैं। एक सभासद से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले टंडन यूपी में कैबिनेट मंत्री भी रहे। लालजी टंडन बीएसपी सुप्रीमो मायावती के राखी भाई भी रहे हैं। ज्ञात हो कि मंगलवार देर शाम देश के सात राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गये थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed