December 22, 2024

बोलेरो संग चालक का अपहरण कर भाग रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

पालीगंज। प्रखंड सह अनुमंडल अंतर्गत  खिरिमोड़ थाना स्थित टोला बिगहा गांव के समीप  शुक्रवार को पाली-अतौलाह मुख्य सड़क से  ग्रामीणों ने बोलेरो के साथ चालक को अपहरण कर भाग रहे तीन अपराधियों को पकड़कर खिरिमोड़ पुलिस के हवाले सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के मीठापुर निवासी दयानंद साव के पुत्र प्रमोद कुमार बोलेरो चलाता था। जिसका बोलेरो तीन हजार रुपये की किराये पर लेकर एक युवक पालीगंज के महाबलीपुर गांव में पहुंचा। जहां बोलेरो पर दो अन्य युवक सवार हुये और  बोलेरो चालक को देशी कट्टा के बल पर कब्जे में ले  बोलेरो लेकर पालीगंज के रास्ते खिरिमोड़ थाना से आगे निकल गये। लेकिन जैसे हीं बोलेरो पाली-अतौलाह मुख्य सड़क पर खिरिमोड़ थाना से आगे निकली कि सड़क पर खड़े ग्रामीणों को देखकर घबरा गया। मौके पर सड़क पर अपराधियों बोलेरो छोड़कर भाग गया । जिसे संदेह के आधार पर ग्रामीण  दो अपराधियों को पकड़ लिया जबकि एक अपराधी भाग निकला। पकड़े गये दोनों अपराधियों को ग्रामीणों द्वारा  सूचना पाकर घटनास्थल पर खिरिमोड़ पुलिस को सौंप दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर पालीगंज डीएसपी मनोज पांडेय खिरिमोड़ पहुंचकर गांव को घेर लिया। जहां से छापेमारी कर भागते एक अन्य अपराधी व गृह मालिक खिरिमोड़ गांव निवासी शंभू महतो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये अपराधियों की पहचान करपी गांव निवासी कुंदन कुमार, अहियापुर गांव निवासी श्रवण कुमार तथा एक अन्य अपराधी की पहचान गौतम कुमार के रूप में की गयी। पुलिस के अनुसार खिरिमोड़ से गिरफ्तार शंभू महतो का भी संबंध इस घटना से है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार अपराधियों ने भागने के दौरान अपने पास लिये हथियार को सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया था।

पार्टी विस्तार को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया बैठक

दुल्हिनबाजार। प्रखंड अंतर्गत बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पार्टी विस्तार को लेकर बैठक किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक की अध्यक्षता भाजपा के दुल्हिनबाजार मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार ने की। बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ता पार्टी विस्तार को लेकर चर्चा किये। बैठक को संबोधित करते  पालीगंज विधानसभा विस्तारक दिलीप कुमार मिश्र ने बताया कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। जिसकी केंद्र में सरकार होने के कारण जिम्मेदारी भी बड़ी है। वही उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि सभी कार्यकर्ता ग्रामीण व शहरी इलाकों का दौरा कर जनता को जागरूक करें ताकि जनता केंद्र सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सके। वही जनता को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़कर पार्टी विस्तार में सहयोग करने के लिए प्रेरित करे।  मौके पर भाजपा के दुल्हिनबाजार के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, मंडल महामंत्री अजेश शर्मा, अभिमन्यु कुमार कुशवाहा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा देवी, मंडल आइटी सेल प्रमुख कुंदन कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनिवास शर्मा तथा श्रीनिवास शर्मा के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।
yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed