मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बड़ी कार्रवाई: सहायक निदेशक सहित 4 हिरासत में
मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के 20 खाते सील
पटना। बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड में सीबीआइ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के 20 बैंक खातों को सील कर दिया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सीबीआइ ने समाज कल्याण विभाग के एक सहायक निदेशक व तीन अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। मिल रही जानकारी के अनुसार बालिका गृह कांड की जांच के सिलसिले में सीबीआइ ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर व सोनपुर स्थित चार जगह छापेमारी की। जांच एजेंसी ने समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक रोजी रानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रोजी रानी समाज कल्याण विभाग में आश्रय गृह की जांच के प्रभार में रही हैं। सीबीआइ ने इसके अलावा ब्रजेश ठाकुर के तीन करीबियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि सीबीआइ उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। इसके अलावा सीबीआइ ने गुरुवार को एक और बड़ी कार्रवाई की। उसने कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के 20 बैंक खातों को भी सील कर दिया।
बता दें टिस की सोशल आॅडिट रिपोर्ट में बिहार के आश्रय गृहों में शोषण के खुलासे के बाद जांच में मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 40 लड़कियों के यौन शोषण का सनसनीखेज खुलासा हुआ था। इसके बाद एक-एक कर मामले की परतें उतरती चली गईं। पुलिस ने मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बीच तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा था।