कोरोना का दंश : NMCH और AIIMS में 27 कोरोना मरीजों की मौत, मृतकों में 19 पटना के
पटना। कोरोना की दूसरी लहर से बिहार में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बढ़ते आंकड़ों से लोगों में भय उत्पन्न हो गया है। मंगलवार को पटना के एनएमसीएच में 21 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इनमें 6 महिलाएं हैं। वहीं 16 मृतक पटना के रहने वाले थे। एक-एक मृतक जहानाबाद, जमुई, रोहतास, वैशाली और पूर्वी चंपारण का रहने वाला था। जबकि पटना एम्स में भी 6 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें 3 महिलाएं हैं और तीनों पटना की रहने वाली थीं। बाकी के 3 मृतकों में 2 पटना और एक भागलपुर का रहने वाला था। बता दें बीते सोमवार को 24 घंटे में राज्य में 67 लोगों की जान चली गई, राजधानी पटना में ही 27 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि राज्य में 11801 लोग संक्रमित पाए गए।
उधर, गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल और दो निजी अस्पतालों के अलावा अब तीन और निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों का इलाज करने की अनुमति दे दी गई है। इनके जुड़ने से करीब 40 बेड और कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित हो गए। ये अस्पताल हैं- वैष्णवी हॉस्पिटल गंगा महल, श्रीराम हॉस्पिटल दुखहरणी मंदिर और चंदौती थाना क्षेत्र स्थित बुद्धा नर्सिंग होम। वहीं गया जिले में अब तक 1307362 की जांच की गई है। इसमें 19786 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है। 7925 एक्टिव मरीज हैं।
राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह संख्या अब 89660 हो गई है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2243 हो गई है और रिकवरी रेट भी गिरकर 77.88 पहुंच गया है।