PATNA : 25 पुड़िया स्मैक के साथ पकड़े गये दो स्मैकियर
फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस ईसापुर नहर पर इलाके में दो युवकों में मारपीट की खबर पर पहुंची। पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब युवकों के पास से बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद किया गया। स्मैक की बरामदगी ने स्थानीय इलाके में स्मैक के धंधे का खुलासा कर दिया है। नगर में कम उम्र के युवाओं को नशे की लत ने इस कदर जकड़ लिया है कि स्मैक व अन्य नशे के लिए चोरी, पाकेटमारी और मोबाईल झपटने की अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि एक पुड़िया की कीमत करीब डेढ़ से दौ सौ रूपये होती है।
एसएचओ रफीकुर रहमान ने बताया कि मारपीट में शामिल मो. नवाब और मो. सोनू स्मैकियर हैं और ये लोग स्मैक बेचने का काम भी करते हैं। दोनों के पास से 25 पुड़िया स्मैक बरामद हुआ है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।