December 22, 2024

बांका और जमुई में पथ के लिए 87.60 करोड़ स्वीकृत

पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि विभाग की निविदा समिति ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए बांका और जमुई जिले में सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण से संबंधित पाँच योजनाओं के लिए 87.60 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है। इसके तहत 80 किमी पथांश लम्बाई में पथों के अनुरक्षण कार्य सहित अन्य कार्य किये जाने हैं। श्री यादव ने यहां बताया कि विभागीय निविदा समिति की हुई बैठक में किये गये निर्णय के मुताबिक बांका जिले की तीन योजनाओं के लिए 56.27 करोड़ और जमुई जिले की दो योजनाओं के लिए 31.33 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। स्वीकृत योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बांका जिले में अमरपुर से शम्भुगंज के लिए 24 करोड़ 45 लाख 60 हजार, पाण्डेपुर से लहावन पथ के लिए 9 करोड़ 76 लाख 27 हजार, रामपुर डलवा से रामसलइया पथ के लिए 22 करोड़ 5 लाख 51 हजार और जमुई जिले के सोनो से चरका पत्थर मार्ग के लिए 17 करोड़ 44 लाख 66 हजार तथा इसी जिले के इस्लाम नगर से भलुआना पथ के लिए 13 करोड़ 88 लाख 80 हजार रूपये की मंजूरी दी गयी है। स्वीकृत योजना को 12 से 18 माह के भीतर पूरा कर लेना है। श्री यादव ने स्वीकृत योजनाओं को ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित रूप से पूर्ण करने का संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया है। विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया में खुलापन व पारदर्षिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी निर्णय को विभागीय वेवसाइट http://rcd.bihar.nic.in पर भी अपलोड किया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed