तालाब घाट पर सक्रिय रही महिला उच्चका गिरोह, आधा दर्जन से अधिक व्रतियों के गले से सोना की चेन उङाई
मसौढी। अनुमंडल मुख्यालय के श्रीविष्णु सूर्यमंदिर परिसर स्थित तालाब घाट पर व श्रीविष्णु सूर्यमंदिर के पास बुधवार की सुबह महिला उचक्का गिरोह सक्रिय रहीं। इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन से अधिक छठव्रतियों व उनके रिश्तेदारों के गले से सोना की चेन उडाई। हालाकि मंदिर कमेटी के एक वोलेंटियर ने एक महिला उचक्के को एक महिला के गले से सोना की चेन उडाते रंगे हाथ पकड लिया। लेकिन गिरोह की अन्य सदस्यों ने उक्त वोलेंटियर के साथ मारपीट कर और भीड का फायदा उठा अपनी साथी महिला को छुडा लिया व फरार हो गई। बुधवार की सुबह स्थानीय श्रीविष्णु सूर्यमंदिर,मणीचक स्थित तालाब घाट पर उदीयमान भगवान आदित्य को अर्घ देने हजारों महिला व्रती पहुंची थी। उनके साथ उनकी महिला रिश्तेदार भी थी। इस दौरान वहां सक्रिय महिला उच्चका गिरोह ने भीड का फायदा उठा आधा दर्जन से अधिक व्रतियों व उनके रितेदारों के गले से सोना की चेन गायब कर दी। इस बाबत अपनी मायके आई थाना के उसमानचक गांव की अनिता कुमारी ने बताया कि उसकी दादी छठ की है और वह उनके साथ मणिचक घाट पर अर्घदान करने आई थी। इसी दौरान किसी ने उसके गले से सोना की चेन उडा दी। बाद में उसे इसका अहसास हुआ। इसी प्रकार थाना के मसौढी कोर्ट हॉल्ट निवासी जवाहर प्रसाद की बडी पुत्री बुधवार की सुबह अर्घदान करने मणिचक तालाब घाट पहुंची थी। उसके साथ उसकी छोटी बहन श्वेता कुमारी भी आई थी। इसी दौरान किसी ने श्वेता के गले से सोना की चेन गायब कर दी। सतीस्थान निवासी सिद्धेश्वरनाथ पांडेय की बडी बहू रंजना कुमारी व पुत्री स्मिता तिवारी छठ व्रत कर रखी थी। बुधवार की सुबह मणिचक तालाब घाट पर उदयीमान सूर्य को अर्घदान करने के बाद वे श्रीविष्णु सूर्यमंदिर में पूजा करने गई। इसी दौरान किसी ने स्मिता तिवारी के गले से सोना की चेन झपट लिया। स्मिता तिवारी को बाद में घटना की जानकारी हुई। इसी तरह मणिचक घाट पर बुधवार की सुबह अर्घदान करने पहुंची कई महिला व्रती व उनके कई अन्य महिला रिश्तेदारों के गले से उचक्कों ने सोना की चेन झपट ली। इधर इसी दौरान तालाब घाट के पास एक महिला के गले से सोना की चेन उडाने के दौरान वहां मौजूद मंदिर कमेटी के एक सदस्य ने एक महिला उचक्के को रंगे हाथ पकड लिया। लेकिन उसे पकडाते देख गिरोह की अन्य सदस्य वहां पहुंच गई और कमेटी के उक्त सदस्य के साथ मारपीट कर अपनी साथी उचक्के को छुडा ले भागीं।