BIG BREAKING: पटना में जुआड़ियों को पकड़ने गयी पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत, पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत
पुलिस को बनाया बंधक, पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत, दो जख्मी, एक एएसआई भी जख्मी
फुलवारी शरीफ । पटना के बेउर और परसा बाजार थाना की सीमा पर देर रात जुआड़ियों को पककडने गयी पुलिस पर जुआड़ियों ने पथराव कर दिया। इतना ही नही चारों ओर से पथराव में घिरी बेउर थाना की पुलिस ने बचाव में गोलीबारी कर दी, जिसमें एक युवक चिंटू की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग भी जख्मी हो गए। इस दौरान एक पुलिसकर्मी त्रिशूल पांडेय भी बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को पीएमसीएच में एडमिट कराया गया। जहाँ घायल एएसआई त्रिशूल पांडेय की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
वही इस घटना से आक्रोशित लोगों ने परसा पुनपुन सड़क और पटना गया रेलमार्ग को जाम कर जमकर बवाल करने लगे। आगजनी करते हुए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। बवाल की सूचना पर मौके पर सिटी एसपी समेत कई थाने की पुलीस वज्र वाहन के साथ पहुंची। प्रदर्शन कर रहे लोग किसी की सुनने को तैयार नही हुए और पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लोगों को सड़क और रेलमार्ग से हटाने के लिए आँसू गैस के गोले छोड़ लाठीचार्ज कर सबको खदेड़ दिया। हालात को काबू करने के लिए भारी फोर्स इलाके में तैनात कर दिया गया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बेउर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि न्यू एतवारपुर में जुआ पर अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं से किसी ने पुलिस को खबर किया था। बेउर थाना की पुलिस जब जुआड़ियों को पकड़ने पहुंची तब जुआड़ियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। चारों ओर से लोग पुलिस टीम को घेरकर भीषण पथराव करने लगे। चारों ओर से घिरी पुलिस ने बचाव में फायरिंग कर दी। पुलिस फायरिंग में स्थानीय युवक चिंटू की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग भी जख्मी हुए ।पुलिस पब्लिक में भिड़ंत में एक एएसआई त्रिशूल पांडेय भी बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस और पब्लिक में।भिड़ंत और फायरिंग में एक युवक की मौत की खबर पर भारी पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया। सुबह होते ही स्थानीय लोग उग्र हो गए और परसा पुनपुन मुख्य मार्ग और पटना से गया जानेवाली रेलमार्ग को जाम कर भारी बवाल करते हुए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने लगे । लोग पुलिस प्रशासन की सुनने को तैयार नही थे तब पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठीचार्ज करना पड़ गया। बल प्रयोग करके पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर कर दिया। सड़क और रेलमार्ग को सुचारू कराया गया। मौके पर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुये भारी पुलिस फोर्स तैनात कर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
2 thoughts on “BIG BREAKING: पटना में जुआड़ियों को पकड़ने गयी पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत, पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत”
Comments are closed.