रेनबो होम्स में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित
पटना। राजधानी के राजवंशी नगर स्थित हैदराबाद की स्वयंसेवी संस्था रेनबो होम्स की ओर से दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन होम्स के प्रांगण में आयोजित किया गया। दंत चिकित्सा शिविर में डॉक्टर सुबोध कुमार और डॉक्टर संदीप उज्जवल ने बच्चों के दातों का परीक्षण कर टूथपेस्ट, दवा आदि दिया और दांतो को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है, उन्होंने इस बारे में बच्चों को बताया। दंत चिकित्सा शिविर में रेनबो होम्स में रहने वाली तकरीबन 93 अनाथ बच्चों के दांतों का परीक्षण किया गया। मौके पर संस्था के आकांक्षा, कार्तिक प्रियदर्शी एवं अन्य उपस्थित थे।