गुंडों से भिड़े स्थानीय लोग
पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर के रोड नंबर 10 में रविवार की शाम भारी बवाल हुआ। इलाकाई दबंग बिल्ला सहनी के गुर्गों और महमूदीचक के निवासियों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई। इस दौरान गोली लगने से 14 वर्षीय संतोष कुमार घायल हो गया। उसकी पीठ में गोली लगी है।
शनिवार का विवाद, रविवार को बढ़ गया
बताया जाता है कि शनिवार को पुलिस ने राजेंद्र नगर मोहल्ले से बिल्ला सहनी के तीन गुर्गों को जुआ खेलते रंगेहाथ दबोच लिया था। बिल्ला को शक था कि स्थानीय लोगों ने मुखबिरी की है। रविवार की सुबह रोड नंबर 10 के पास महमूदीचक मोहल्ला निवासी एक वाहन चालक ने ई-रिक्शा से वैगन-आर कार में ठोकर मार दी, जो बिल्ला के परिचित की थी। इसपर कार सवार लोगों ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी।
गुंडागर्दी का लोगों ने किया विरोध, भड़क गया बवाल
घटना की प्रतिक्रिया में बिल्ला करीब 50 गुर्गों के साथ अपना वर्चस्व जमाने के लिए रविवार की शाम रोड नंबर 10 में एक पान गुमटी के पास जमघट लगा स्थानीय लोगों को देखकर गाली-गलौज कर रहा था। इसके बाद नागरिक गोलबंद हो गए और वे ईंट-पत्थर व रोड़े बरसा कर उन्हें खदेडऩे लगे। भागमभाग में महमूदीचक के लोग रोड नंबर 10 में प्रवेश कर गए। इसके बाद बिल्ला के लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया। देखते-देखते दोनों ओर से गोलियां भी बरसने लगीं।
पूर्व सीएम के दामाद की कार समेत दर्जनभर वाहन तोड़े
पथराव और फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहगीर वाहन छोड़कर जहां-तहां भागने लगे। दोनों पक्ष एक-दूसरे के समर्थकों के घर में घुसकर फायरिंग कर रहे थे। उसी मोहल्ले में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दामाद का घर है। बदमाशों ने उनके घर पर भी निशाना साधा। गोलियां बरसाईं और घर के बाहर खड़ी कार को चकनाचूर कर दिया। इसके अलावा दर्जनभर गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। लोग दुबककर घरों में घुस गए। दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे।
रह-रहकर फूटता रहा गुस्सा
दोनों पक्ष एक-दूसरे को देखना नहीं चाह रहे थे। जैसे ही उन्हें मौका मिलता, वे सड़क पर आकर फायरिंग कर देते। आक्रोशित भीड़ पुलिस के सामने भी गोलियां बरसाने में नहीं हिचकिचाई। देर रात तक रह-रहकर दोनों पक्षों का गुस्सा फूटता रहा। पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति पर नियंत्रण किया। घटना के सिलसिले में दर्ज एफआइआर में बिल्ला समेत आठ को नामजद किया गया है। एफआइआर में सौ अज्ञात भी आरोपित बनाए गए हैं। पुलिस ने सात को हिरासत में ले लिया है।