December 23, 2024

PATNA : 10 साल का बच्चा पईन में डूबा, मची चीख पुकार

पटना। पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के छोटकी सपहुआ में एक दस साल के बच्चे की मौत पईन में डूबने से हो गई। जयनंद मांझी का बेटा मोहन कुमार घर से खेलने के लिए निकला था। खेलने के बाद वह नहाने के लिए पईन में उतर गया, इस दौरान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूबने लगा तो उसने बचने के लिए हाथ-पैर मारे। पईन के पास मौजूद गांव के लोग बच्चे को डूबता देख बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। करीब एक घंटे तक तलाश के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया। शव पईन से जैसे ही बाहर लाया गया गांव में चीख-पुकार मच गई। मां अपने बच्चे के शव से लिपटकर चीख-चीखकर रोने लगी। गौरीचक थाना के प्रभारी एसएचओ आरके दास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed