PATNA : शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान, सांसद रामकृपाल ने पीड़ितों का बंधाया ढांढस
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/11/rrrr-1024x461.jpg)
फुलवारी शरीफ। पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के जानीपुर बाजार दो रुई व कपड़े की दो दुकानों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें लाखों रूपये का नुकसान बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही जनीपुर थानेदार राजीव रंजन पुलिस व दमकल की टीम लेकर पहुंचे और घंटों समय तक काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक अगलगी में रुई दुकान में चार लाख व कपड़े दुकान में हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
पीड़ित छोटन मिस्त्री और दूसरा रुई दुकान के मालिक सरफुद्दीन ने बताया कि दुकान में रुई धुनने का काम हो रहा था कि अचानक शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग लगते ही दुकान में काम कर रहे कारीगर जान बचाकर भागे और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। धू-धू कर आग के लपटें इतनी तेजी से फैली की बगल के सुनील के कपड़े की दुकान को भी चपेट में ले लिया। अगलगी देख जानीपुर बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। दमकल के पहुंचने पर आग बुझाने का काम शुरू हुआ लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर खाक हो चुका था।
जानीपुर थानेदार राजीव रंजन ने बताया कि रुई दुकान में चार लाख का माल जलने की जानकारी दी गयी है। वहीं कपड़े की दुकान में कितना का नुकसान हुआ है, इसका अभी लिखित नहीं दिया गया । वहीं दो दुकानों में आगलगी की जानकारी मिलने पर स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे और पीड़ितों को ढांढस बंधाया, साथ में रविश कुमार भी मौजूद रहे।