PATNA : लूट व वसूली के आरोप में 3 गिरफ्तार
फतुहा। शनिवार को पटना पुलिस ने लूट व वसूली की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी बीती रात विशेष अभियान चला कर की है। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे फतुहा थाना के एसआई ललित विजय ने बताया कि रेलवे यार्ड में बाहरी ट्रक व अन्य वाहनों से अवैध वसूली करने के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपी राजन कुमार व सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
विदित हो कि महीनों पहले पुलिस ने रेलवे यार्ड मे आरपीएफ की सूचना पर बाहर से आने वाले वाहनों से जबरन अवैध वसूली करने के आरोप में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें तत्काल चार लोग को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा दो आरोपी फरार चल रहे थे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने पूर्व के लूटपाट व डकैती के आरोप में फरार चल रहे दिनेश यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।