PATNA : महिलाओं ने ली जदयू की सदस्यता, हर महीने सौ महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का लिया संकल्प
पटना। जदयू के पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन के आवास पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहीं महिलाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाली महिलाओं में समाजसेवी अनिता सिंह, डॉ. मनीषा कृष्ण, डॉ. सुष्मिता प्रकाश, अधिवक्ता संजीता प्रकाश, समाजसेविका शालिनी ने अपने समर्थकों के साथ डॉ. रणबीर के समक्ष एवं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संगठन व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह के वर्चुअल मार्गदर्शन में जदयू में शामिल हुईं। इन महिलाओं में अनिता सिंह, डॉ. मनीषा कृष्ण, डॉ. सुष्मिता प्रकाश, व संजिता प्रकाश को जदयू महानगर कमिटी में उपाध्यक्ष तथा शालिनी को महानगर महासचिव बनाया गया।
इस मौके पर आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं हेतु काफी काम किया है, जिससे प्रभावित होकर जदयू की सदस्यता ग्रहण कर रही हैं। इनके पार्टी में शामिल होने से संगठन को बल मिलेगा और 7 सितम्बर की सीएम नीतीश की वर्चुअल निश्चय संवाद में ये सभी महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लेंगी। इन महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे लोग हर महीने सौ महिलाओं को जदयू से जोड़ने का काम करेंगी। इस मौके पर पटना महानगर जदयू के अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा, महासचिव अवधेश सिन्हा, अमित कुमार, जितेंद्र पटेल, जदयू नेत्री सागरिका चौधरी, नीता सिन्हा सहित कई जदयू नेता मौजूद रहे।