February 7, 2025

PATNA : मनमाने तरीके से कराई गई नाली निर्माण, बीडीओ साहब की बात नहीं सुनते हैं अभिकर्ता

पालीगंज। बिहार में सात निश्चय योजना के तहत पटना जिला के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के मेरा पतौना पंचायत स्थित निरखपुर गांव के वार्ड संख्या 5 में मनमाने तरीके से कराई गई नाली निर्माण के कारण कई घरों का पानी अवरुद्ध हो गया है। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने स्थानीय बीडीओ से किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पालीगंज प्रखंड के मेरा पतौना पंचायत के निरखपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 5 में नाली निर्माण कार्य करने के लिए अभियंता के द्वारा वेद प्रकाश के घर के समीप से मापी कराई गई थी। लेकिन इस नाली का निर्माण स्थानीय वार्ड सदस्य के निगरानी में विपरीत ओर से कराई गई। जिसकी ढाल अधिक किये जाने के कारण पूर्व में निर्मित नाले से बीच में ही जमीन लेबल से काफी ऊंचा हो गया। जिससे कई घरों का पानी अवरुद्ध हो गया। इस मामले में पीड़ित वेद प्रकाश ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने के दिन ही मैं इसकी शिकायत स्थानीय बीडीओ चिरंजीवी पांडेय से किया था। बीडीओ ने अपनी ओर से एक कर्मचारी को भेजकर जांच करवाने के बाद कार्य को रोक दिया था। इसके बावजूद अभिकर्ता ने बीडीओ साहब की एक न मानी और नाली निर्माण करवा दिया। वहीं पीड़ित ने शनिवार को पालीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत बीडीओ से किया है।
इस संबंध में स्थानीय बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बताया कि इसकी शिकायत मिलने पर मौखिक रूप से नाली निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद भी नाली निर्माण कराई गई है। जिसकी लिखित शिकायत मिली है। जांच के बाद आवश्यकतानुसार नाली को तोड़कर पुन: निर्माण कराई जाएगी।

You may have missed