PATNA : फुलवारी शरीफ में ईंट से कूंच-कूंच कर युवक की हत्या
फुलवारी शरीफ। पटना से सटे फुलवारी शरीफ के रानीपुर अल्बा कॉलोनी के पास खाली पड़े एक प्लॉट से रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान कटिहार के मो. हनीफ के पुत्र मो. खुर्शीद के रूप में की गई है। मृतक की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है। शव को देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घटना दीपावली के देर रात की है। आशंका यह भी जतायी जा रही है कि दीपावली की रात किसी विवाद के बाद युवक की निर्मम हत्या की गई है और इस घटना में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका है।
मिली जानकारी के अनुसार दिवाली के त्योहार के कारण दूसरे दिन रविवार की सुबह लोगों की नींद देर से खुलीे। रानीपुर अल्वा कॉलोनी के आसपास रहने वाले लोग जब घर से बाहर निकले तो उन्हें खाली पड़ी जमीन पर एक युवक पड़ा दिखा। पास जाकर देखा गया तो वह खून से सना हुआ था और सांस भी नहीं चल रही थी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। फुलवारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के कपड़ों को देख वह सामान्य परिवार का लग रहा था। शव को बरामद करने के बाद पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गई।